कानपुरः सिंघाड़ा तोड़ते समय पलटी नाव, एक बच्चे की मौत, अन्य बच्चों की हालत नाजुक

डिजिटल डेस्क- कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के भडिया सुजावलपुर गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने गए चार बच्चों की नाव अचानक पलट गई, जिससे सभी बच्चे डूब गए। ग्रामीणों की तत्परता से तीन बच्चों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे गांव के कुछ बच्चे तालाब में नाव लेकर सिंघाड़ा तोड़ने गए थे। नाव में तीन सगे भाई-बहन और उनके पड़ोसी का बच्चा सवार थे। बताया जा रहा है कि नाव में असंतुलन आने से वह अचानक पलट गई और चारों बच्चे पानी में गिर पड़े।

बच्चों की आवाज सुन तालाब में कूदे ग्रामीण

तालाब के पास मौजूद लोगों ने बच्चों के डूबने की आवाज सुनी तो गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में छलांग लगाई और सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। हालांकि, पड़ोसी का बच्चा, जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष बताई जा रही है, तब तक दम तोड़ चुका था। अन्य तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की हालत फिलहाल स्थिर है लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

जानकारी पर पहुंचे अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार अनुभव चन्द्र ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृत बच्चे के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। गांव में इस हादसे के बाद मातम छा गया है। मृतक बच्चे के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे अक्सर सिंघाड़ा तोड़ने तालाब जाते थे, लेकिन आज नाव में एक तरफ ज्यादा झुकाव आने से वह पलट गई।