कानपुरः बाईक सवार युवकों ने संविदा रेल कर्मी को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क-  कानपुर के घाटमपुर नगर के आछी मोहाल उत्तरी स्टेशन रोड पर बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संविदा रेलकर्मी को बुधवार देर रात कुछ युवकों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी होने के दौरान स्थानीय लोगो ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उसे कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

चाय की दुकान पर देर रात बैठने को लेकर हुआ था विवाद

बताते चलें कि घाटमपुर नगर के स्टेशन रोड के पास रहने वाले कृष्ण कांत शर्मा रेलवे में संविदा पद पर बुकिंग क्लर्क है। बुधवार देर रात कृष्णकांत ड्यूटी से घर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ युवक उनकी चाय की दुकान में बैठे हुए थे। देर रात युवकों के बैठने पर कृष्णकांत ने विरोध जताया, जिसके बाद वहां पर बैठे चारों युवक भड़क गए और कहासुनी के बाद विवाद करने लगे।

युवक वहां से उठे और एक बाइक में सवार होकर जाने लगे, इसी बीच युवकों ने कृष्णकांत के साथ गालीगलौज करना शुरू कर दिया,जिसके दौरान उसने करीब सौ मीटर दौड़कर युवकों को पकड़ लिया, तभी किसी युवक ने उस पर फायर झोंक दिया।जहां फायरिंग के दौरान गोली उसके जबड़े में लग गई और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। यह देखकर चारों युवक एक ही बाइक में सवार होकर मौके से भाग निकले।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ युवक को घायल अवस्था में घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, रेलवे कर्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।