कानपुरः दुकान से 25 लाख का सोना चुराने वाला कारीगर गिरफ्तार, व्यापारी ने की पुलिस की सराहना

डिजिटल डेस्क- कानपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए लाखों रुपये के सोने की चोरी करने वाले कारीगर को मात्र चार दिनों में गिरफ्तार कर लिया। कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से चुराया गया पूरा माल बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, 7 जुलाई 2025 को कलेक्टरगंज थाना क्षेत्र के एक कारखाने में काम करने वाले अनूप गोस्वामी ने अपने मालिक का 193 ग्राम सोना चुराकर फरार हो गया था।

193 ग्राम सोना और 14000 नकद बरामद

इस घटना के बाद डीसीपी पूर्वी ने तुरंत एक विशेष पुलिस टीम गठित की, जिसने कड़ी मेहनत और सूझबूझ से आज सीपीसी धर्मकांटा के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अनूप गोस्वामी के कब्जे से 193 ग्राम चोरी का सोना और 14,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते इस मामले को जल्दी सुलझा लिया गया। हम अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं।

6 माह पूर्व ही नौकरी पर आया था

कारोबारी अनूप सामंता ने बताया पश्चिम बंगाल निवासी कारीगर अरुप गोस्वामी को छह माह पहले दुकान पर काम के लिए रखा था और अरुप रोजाना ही दुकान पर सोता था। बताते चलें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों ने दुकान पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे तो कारीगर अरुप गोस्वामी सोमवार देर रात दो बजे सोने के जेवर लेकर फरार होते दिख रहा था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।