कानपुरः प्रेम संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- बीती 14 अगस्त को शिवली इलाके में एक युवक का शव मिला था, जिसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करते बताया कि मृतक का नाम का नाम कुलदीप निषाद था, जिसकी प्रेम संबंधों को लेकर हत्या की गई है। इस पूरे मामले में सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नवीन कुमार, कौशल कुशवाहा और पवन कुमार शामिल हैं।

बहन के साथ थे अवैध संबंध

उन्होंने बताया कि दरअसल पवन की बहन के संबंध कुलदीप निशाद से थे, जिसको लेकर कई बार पवन की ओर से रोक-टोक की गई, जिसके बाद भी जब कुलदीप नहीं माना तो पवन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर स्विफ्ट कर में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस टीम ने पूरी घटना का अनावरण कर लिया है और तीनों की गिरफ्तारी कर स्विफ्ट कार को भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों पर कार्यवाही की जा रही है ।

मृतक के भाई ने लगाया आरोप

मृतक के भाई के प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है पुलिस ने कार्रवाई की हैं मगर हत्या की साजिश करने वाले मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा गया है इसके साथ ही पुलिस द्वारा प्रेम प्रसंग की बात कही जा रही है उसके भी कोई साथ नहीं दिखाई जा रहे हैं।