सर तन से जुदा… सोशल मीडिया में डाली पोस्ट, दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद, पुलिस ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार की शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बवाल मच गया। फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर इलाके में शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक के घर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। हालात बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

सुन्नी समुदाय के लोगों में भड़का गुस्सा

जानकारी के मुताबिक, शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले युवक सोजफ ने सोशल मीडिया पर एक कथित विवादित पोस्ट डाली। पोस्ट के वायरल होते ही सुन्नी समुदाय के लोगों में गुस्सा भड़क गया और सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपी के घर के बाहर जमा हो गए। भीड़ ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और मोहल्ले में तनाव फैल गया। इस दौरान “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा” जैसे भड़काऊ नारे भी लगाए गए, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।