खुशखबरीः 2492 भूखंडों को लांच करने की तैयारी में जुटा KDA, दीपावली पर देगा कनपुरियों को बड़ा तोहफा

डिजिटल डेस्क- अपने घर का सपना संजोए कानपुर वासियों के लिए खुशखबरी भरी खबर सामने आई है। कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने 2492 भूखंडों को लांच करने की तैयारी में जुट गया है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो दीपावली के अवसर पर KDA की तरफ से कानपुर वासियों को बड़ा तोहफा मिल जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्राधिकरण की तरफ से खाली पड़ी जमीनों का सर्वेक्षण किया जा रहा है और अनधिकृत कब्जों पर कार्रवाई की जा रही है। इससे शहरवासियों को किफायती आवास मिलेंगे और शहर का विकास होगा।

इंदिरा नगर, लखनपुर, साकेत नगर आदि इलाकों में हैं अनाधिकृत कब्जे

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पुरानी योजनाओं में खाली पड़े भूखंडों और चिह्नित जमीनों का सर्वे कराया जा रहा है। हाल के सर्वे में इंदिरा नगर, लखनपुर, साकेत नगर, मकड़ी खेड़ा और पनकी जैसे क्षेत्रों में कई खाली भूखंड और अनधिकृत कब्जे सामने आए हैं। पनकी में करीब दो दर्जन भूखंडों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री की गई, जिनमें से कुछ पर गेस्ट हाउस और नर्सिंग होम बन गए हैं। इनकी जांच के लिए उपाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए हैं।

न्यू कानपुर सिटी योजना 15 अगस्त को होगी लांच

केडीए उपाध्यक्ष गर्ब्याल ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना को इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी है। इस योजना के तहत मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में न्यू कानपुर सिटी विकसित की जाएगी। योजना को गंगा बैराज से जोड़ने के लिए दो स्थानों पर सड़कें बनाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जवाहरपुरम विस्तार के लिए खाली हुई जमीन

वहीं, दक्षिण क्षेत्र में अर्रा-बिनगवां में 149 आवासों की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें कुछ भूखंड व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विकसित होंगे। जवाहरपुरम विस्तार में खाली कराई गई जमीन पर 350 भूखंडों का खाका तैयार हो रहा है। दोनों योजनाएं दीपावली तक लॉन्च करने का लक्ष्य है।