पदयात्रा के दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने की शहरवासियों से 22 तारीख को दिवाली मनाने की अपील

रिपोर्ट – अभिनव  शुक्ला 

उत्तर प्रदेश – राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी इसी गाने को आज पूरे देश भर में गया जा रहा है और 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई राम की भक्ति में डूब चुका है| ऐसे में कानपुर शहर में भी दीपावली मनाने की तैयारी महापौर प्रमिला पांडे ने कर ली है| लगातार महापौर प्रमिला पांडे शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अपनी पद यात्रा निकाल रही हैं |

पदयात्रा के दौरान प्रमिला पांडे ढोल नगाड़े राम के जयकारे और राम की धुन पर शहर वासियों से 22 तारीख को दिवाली मनाने की अपील कर रही हैं| साथ ही सभी मंदिर मस्जिद ,गुरुद्वारा ,चर्च को भगवा कलर की लाइटों से जगमग करने के साथ ही दीपों से रोशनी फैलाने की बात कर रही हैं | साथ ही साथ चारों तरफ साफ सफाई और लोगों को राम भक्ति का रसपान भी करा  रही हैं | महापौर प्रमिला पांडे की चौथे दिन की पदयात्रा बाबा शिव के वनखंडेश्वर मंदिर पी रोड से हुई| जहां महापौर ने पी रोड की गलियों और सड़कों पर पार्षद कार्यकर्ता और आम जनता के साथ लोगों को निमंत्रण के साथ राम भक्ति का रसपान कराया|

About Post Author