पीएम मोदी के जन्मदिन पर CSA विश्वविद्यालय की अनोखी पहल, 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर उपचार की उठाई जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास और सार्थक बनाने के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA) ने सामाजिक सरोकार से जुड़ी एक अनूठी पहल की है। विश्वविद्यालय ने 100 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार और पोषण की पूरी जिम्मेदारी अपने हाथों में लेने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इन मरीजों को नियमित रूप से पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी और उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सीएसए ने टीबी अस्पतालों से समन्वय स्थापित किया है।

किसानों तक पहुंचेगा उत्सव

सीएसए विश्वविद्यालय ने न सिर्फ टीबी मरीजों की जिम्मेदारी उठाई है बल्कि किसानों को भी इस उत्सव का हिस्सा बनाया है। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 1,000 किसानों को बीज वितरण करने की योजना बनाई गई है।

कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा – “पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव अनोखे ढंग से मना रहा है। इसी कड़ी में सीएसए ने यह पहल शुरू की है। हमारा उद्देश्य है कि टीबी मरीजों के इलाज और पोषण की जिम्मेदारी लेकर समाज को संदेश दिया जाए, साथ ही किसानों को बीज वितरण कर कृषि के क्षेत्र में भी उन्हें लाभान्वित किया जाए।”

सामाजिक सरोकार और कृषि विकास का संगम

कुलपति ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव विशेष ढंग से मनाने को तैयार है। ऐसे में सीएसए ने तय किया कि इस मौके को केवल औपचारिक कार्यक्रम तक सीमित न रखकर समाज और किसानों की भलाई के कार्यों से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने टीबी अस्पतालों से बातचीत कर मरीजों के इलाज और पोषण की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है। साथ ही किसानों को बीज वितरण कर कृषि विकास की दिशा में भी कदम उठाया जाएगा।