कानपुर में बंद पड़े मदरसे से मिला बच्चे का कंकाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

KNEWS DESK, कानपुर के जाजमऊ इलाके से एक खबर सामने आई है। जिसमें कई सालों से बंद पड़े मदरसे में एक बच्चे का शव मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Kanpur News: बंद पड़े मदरसे में क्षत-विक्षत मानव कंकाल मिलने से मचा हड़कंप,  छानबीन में जुटी पुलिस - kanpur news human skeleton found in a closed  madrasa investigation ordered-mobile

उत्तर प्रदेश में कानपुर के जाजमऊ इलाके में बंद पड़े मदरसे से बुधवार को पुलिस ने मानव कंकाल बरामद किया। अतिरिक्त डीसीपी (पूर्व) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों और फील्ड यूनिट को मामले की जांच करने को कहा गया है और कंकाल के लिंग का पता लगाने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कंकाल की जांच की जाएगी, ताकि उसकी उम्र और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। कंकाल पुराना लग रहा है।” उन्होंने से भी कहा, “मदरसा पिछले कई सालों से बंद था।” अधिकारी ने बताया कि मदरसे के मालिक हमजा को उसके ममेरे भाई अनस ने बताया कि मदरसे के गेट का ताला टूटा हुआ है तो हमजा मामले का जायजा लेने मदरसा पहुंचे तब उन्हें रसोई के पीछे कमरे में मानव कंकाल मिला। हमजा ने बताया कि 2 साल पहले भी एक बार ताला टूटने की खबर उन्हें मिली थी तब उन्होंने नया ताला बंद कर दिया था।

बता दें कि नई सड़क निवासी परवेज अख्तर ने वर्ष 2015 में मदरसा कदरिया उलूम की स्थापना की थी। जिसमें 100 वर्गगज के क्षेत्र में दो मंजिला मकान में बच्चों को शिक्षित किया जाता था। परवेज ने बेकनगंज निवासी अपने ससुर शब्बीर अहमद से मकान लिया था। इस मदरसे में करीब 70 से 80 बच्चे पढ़ते थे। हालांकि कोरोना के समय इसका संचालन बंद कर दिया गया। इसके बाद परवेज को कैंसर हो गया और बीमारी से संघर्ष करते हुए जून 2022 में उनका निधन हो गया।

 

About Post Author