REPORT – ABHISHEK SHUKLA
कानपुर देहात, कानपुर नगर के ए आर टावर के बाद कानपुर देहात में भी आग का तांडव देखने को मिला रनिया इंडस्ट्रियल क्षेत्र की बंद पड़ी लक्ष्मी आयल मिल में अचानक आग लग गयी. महज़ कुछ मिनट में ही आग ने विकराल रूप ले लिया बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी को लेकर 4 साल पहले प्रशासन ने मिल बंद कराई थी. कानपुर देहात की दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां आग पर में लगी रही, वहीं फैक्ट्री में लगी आग करीब 4 घंटे बाद बुझाई जा सकी, मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई | बरहाल आग लगने का कारण फैक्ट्री के अन्दर गैस सिलेंडरो के द्वारा लोहे के पाइपो की कटिंग करना बताया जा रहा है |
कानपुर नगर के ए आर टावर की आग ठंडी भी नही हो पायी थी कि कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र में लक्ष्मी ऑयल मिल में अचानक आग लग गयी. आग ने कुछ समय मे ही भ्यःवाह रूप ले लिया कानपुर देहात की दमकल की गाड़ियां कानपुर नगर की आग बुझाने में लगी थी और कानपुर देहात की लक्ष्मी ऑयल मिल पूरी तरह आग की आगोश में समा गयी. फिर क्या था नगर पंचायत के ट्रैक्टर प्राइवेट फैक्ट्रियों की पानी की गाड़ियों ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के साथ आग बुझाने की मशक्कत शुरू की लेकिन आग अपना तांडव किये जा रही है | वहीं आग की सूचना पर जिले की डीएम एसपी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुचे और आनन् फानन में आग बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था कराई.
जिले की डीएम ने आग लगने एव फैक्ट्री में कार्य होने के मामले पर जाँच कर कार्यवाही करने की बात कहते हुए बताया कि आग से कोई जनहानि नही हुई है | आग बुझने के बाद मामले की जाँच की जाएगी |
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पाया | इस आग को बुझाने में आधा दर्जन से अधिक दमकल के वाहन लगाये गए है | फैक्ट्री कर्मचारियों के द्वारा फैक्ट्री में गैस सिलेंडर से कटिंग का काम किया जा रहा था जिसके चलते आग लगी है | और आग लगाने के बाद फैक्ट्री के कर्मचारी मौके से भाग निकले थे | फैक्ट्री प्रबंधन की बड़ी लापरवाही है फायर उपकरण न होने के बाद फैक्ट्री में कार्य किया जा रहा था | मामले पर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |