तीन लेडीज सूट की चाहत में महिला ने गवां दिए 98 हजार, गूगल से निकाला था नंबर

KNEWS DESK- कहा जाता है कि लालच बुरी भला है। जब आदमी कम पैसों में ज्यादा सामान की चाहत रखता है तो अक्सर उसके साथ धोखा होता है। इसका ताजा उदाहरण कानपुर के नवाबगंज में देखने को मिला, जहां एक महिला ने एक सूट के दाम पर तीन सूट का विज्ञापन देखा तो झट से उसे बुक कर दिया, जिसके बाद उसके खाते से 98 रूपए कट गए। पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

मामला नवाबगंज स्थित सिग्नेचर सिटी अपार्टमेंट का है। यहां रहने वाली दीप्ति यादव ने बीती 6 अप्रैल को एक वेबसाइट पर सूट का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में एक सूट के दाम पर तीन सूट मिल रहे थे। महिला ने फायदे का सौदा देख उसे झट से बुक कर दिया। बुक करने के कुछ दिन बाद उनके पास डिलीवरी आ गई पर डिलीवरी में सिर्फ एक ही सूट था।

गूगल से निकाला नंबर

महिला ने इसकी शिकायत के लिए गूगल से उक्त कंपनी का शिकायत नंबर निकाला और फोन किया। फोन करने पर उन्होंने अपना आर्डर कैंसिल करके रिफंड की मांग की। जिसके बाद ठग ने उनके व्हाट्सएप पर एक लिंक साझा करते हुए उसे पूरा करने की बात कही। महिला ने ठग द्वारा बताए गए सभी प्रोसेस को पूरा किया। इसी दौरान उनके खाते से 98 हजार रूपए कट गए। जब उन्होंने इसकी जानकारी ठग को दी तो उसने गलती से कट जाने और 24 घंटे के भीतर दोबारा खाते में कटे हुए पैसे आ जाने की बात कही। लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी उनके खाते में जब पैसे नहीं आये तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने ठगी की जानकारी नवाबगंज पुलिस को दी। नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ ने बताया की महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।