डिजिटल डेस्क- कानपुर के रेउना थाना क्षेत्र के उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक विवाहित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवती प्रांशी (22 वर्ष) ने गांव के रहने वाले रामकुमार से तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के चलते प्रांशी के मायके पक्ष से संपर्क खत्म हो गया था। शादी के कुछ दिन गुजरने के बाद ससुरालीजन दहेज को लेकर युवती को प्रताड़ित करने लगे।

हत्या से कुछ घंटे पहले प्रधान के घर जाते दिखी थी मृतका
जानकारी के अनुसार हत्या के कुछ घंटों पहले युवती को ग्राम प्रधान शाखाजनवारा रामकुमार सैनी के घर जाते हुए देखा गया था। ग्राम प्रधान के घर के आने के कुछ घंटों बाद युवती का शव घर के अंदर युवती के ससुराल में फांसी से लटके होने की सूचना मिली। मायके पक्ष ने देखा तो कमरे में युवती का शव मृत अवस्था में पड़ा मिला। मायके पक्ष के परिजनों ने ससुरालीजन सास शकुंतला देवी ससुर शिवकुमार जेठ रामबाबू नन्द सत्या देवर अंकित सहित पति रामकुमार पर हत्या का आरोप लगाया है।

फॉरेंसिक टीम ने पहुंच एकत्र किए साक्ष्य
ससुरालीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वही युवती के मायके पक्ष के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया युवती के परिजन आरोपियों पर कार्यवाही करने की गुहार लगाते रहे।