कानपुरःमहिला की हत्या से सनसनी, पांच दिन तक बेड के नीचे सड़ता रहा शव, बाहर खून बहने से खुला राज

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा में एक महिला की हत्या कर उसका शव पांच दिनों तक घर के अंदर बेड के नीचे छिपाकर रखा गया था। जब घर के बाहर खून बहने लगा और बदबू फैलने लगी, तो मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रायपुरवा पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां बेड के नीचे महिला की लाश कपड़ों में लिपटी हुई बरामद हुई। मृतका की पहचान भारती गौतम के रूप में हुई है, जो पिछले आठ सालों से वाहिद नामक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। हैरानी की बात यह है कि आरोपी वाहिद अपनी असली पहचान छिपाकर खुद को रोहित के नाम से पेश करता था। पुलिस को शक है कि किसी विवाद के चलते वाहिद ने ही महिला की हत्या की और शव को बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गया।

खून बहने से खुला राज, इलाके में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से घर बंद था और भीतर से बदबू आ रही थी। शुक्रवार सुबह घर के बाहर खून बहते देखा गया तो लोगों को शक हुआ। मोहल्ले वालों ने पार्षद और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर सभी सन्न रह गए। फर्श पर खून फैला हुआ था और बेड के नीचे महिला का शव सड़ा-गला पड़ा था। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। आरोपी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोरेंसिक टीम जुटा रही साक्ष्य, आरोपी की तलाश तेज

घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में लिव-इन पार्टनर वाहिद उर्फ रोहित पर हत्या का शक गहराया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी वारदात के बाद से फरार है और उसकी तलाश में कई टीमों को लगाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले जब मोहल्ले के लोगों ने रोहित से भारती के बारे में पूछा तो उसने कहा था कि वह सो रही है। इसके बाद से ही घर का दरवाजा बंद रहने लगा था।