कानपुर/ के न्यूज इंडिया : सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज कानपुर दौरे पर हैं। अखिलेश यादव जेल में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करने पहुंच गए हैं। इससे पहले वह कानपुर देहात के सरैया गांव पहुंचें थे जहां उन्होंने पुलिस की कस्टडी में पिटाई के दौरान मरने वाले बलवंत सिंह के परिजनों से मिले।
अखिलेश यादव का यह दौरा बहुत ही अहम और खास माना जा रहा है। अखिलेश अपने दौरे से सरकार को भी घेरने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही यह दौरा निकाय चुनाव को लेकर भी अहम हैं। इस दौरे में वह सत्ता पक्ष को घेरेंगे।
जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से अखिलेश ने मुलाकात की
बता दें कि आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के मामलें में जेल में बंद सपा विधायक इऱफान सोलंकी से अखिलेश यादव मिलने के लिए जिला कारागर पहुंच चुके हैं। और वह इऱफान से करीब 45 मिनट तक मुलाकात करेंगे।
अखिलेश यादव ने मृतक बलवंत के परिजनों से किया मुलाकात
बता दें कि कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में सरैया गांव में रहने वाले बलवंत सिंह को लूट की घटना के शक में पुलिस ने उठाया था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बलवंत की पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गईं। वहीं पिड़ित परिवार से मिलने के लिए अखिलेश कानपुर देहात पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें-रुड़की: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना,जमकर की नारेबाजी,तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन