कानपुरः केडीए ने निकाली भूखंडों की लॉटरी, 8 हजार आवेदकों में से 139 को मिला नए साल का तोहफा

शिव शंकर सविता- कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने नए साल से पहले शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है। अर्रा और बिनगवा विस्तार योजना के तहत प्रस्तावित 139 आवासीय भूखंडों के लिए शुक्रवार को लॉटरी प्रक्रिया पूरी की गई। लंबे समय से इस लॉटरी का इंतजार कर रहे हजारों आवेदकों की निगाहें केडीए मुख्यालय पर टिकी रहीं, जहां पारदर्शी तरीके से भूखंडों का आवंटन किया गया। केडीए की इस योजना को जब लॉन्च किया गया था, तब इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। महज 139 भूखंडों के लिए करीब 8 हजार लोगों ने आवेदन किया था, जिससे योजना की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया, ताकि सभी आवेदकों को समान अवसर मिल सके।

आवेदकों की मौजूदगी में निकाली गई लॉटरी

लॉटरी प्रक्रिया के दौरान केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल, सचिव अभय पांडे, चीफ इंजीनियर, टाउन प्लानर समेत प्राधिकरण के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। खास बात यह रही कि लॉटरी पूरी तरह आवेदकों की मौजूदगी में निकाली गई, जिससे किसी भी तरह के संदेह की गुंजाइश न रहे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नए साल से पहले उपभोक्ताओं को यह योजना एक तोहफे के रूप में दी गई है।

सफल आवेदकों की सूची जल्द होगी अपलोड

उन्होंने कहा कि अर्रा और बिनगवा विस्तार योजना में विकसित किए गए भूखंडों से शहर के आवासीय ढांचे को मजबूती मिलेगी। लॉटरी में सफल रहे आवेदकों की सूची जल्द ही केडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित हुए हैं, उन्हें तय समय सीमा के भीतर औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद उन्हें योजना का पूरा लाभ मिलेगा। केडीए अधिकारियों के अनुसार, भविष्य में भी ऐसी योजनाएं लाई जाएंगी ताकि आम लोगों को सस्ती दरों पर भूखंड उपलब्ध कराए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *