KNEWS DESK- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरे देश में उबाल की लहर है। हर कोई सरकार से इसका प्रतिशोध लेने की मांग कर रहा है। पूरे देश में आतंकवाद और पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं। कानपुर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में पहलगाम के शहिदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी आत्मा शान्ति हेतु प्रार्थना की गयी।पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंक कर आतंकवाद के खात्मे को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगजन हांथी में पोस्टर लिए हुए थे जिसमें लिखा था दिव्यांगों की ललकार मिटा दो अब आतंकवाद। शान्ति मत नष्ट करो, आतंकवाद नष्ट करो। मारो मारो आतंकवाद नष्ट करो अब आतंकवाद।भारत में खून नहीं अब बहने देंगे। आतंकवाद मिटा के रहेंगे। राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में हुई आतंकी घटना की हम निन्दा करते हैं। प्रधानमंत्री देश में आतंकी घटनाएं रोकने के लिए कठोर कदम उठाए। आतंकवाद खात्मे के लिए पुरा देश सरकार के साथ खड़ा है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि आतंकवाद का कोई जाति धर्म नहीं होता है, उनको समाज और परिवार से कोई मतलब नहीं रहता है। इसलिए आतंकवाद का रास्ता अपना चुके लोगों के साथ कोई रियायत नहीं देनी चाहिए। कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।

व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के लोगों ने आज जम्मू कश्मीर आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया इसके बाद देश में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। वही उद्योग व्यापार मंडल के लोगों ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी वहीं व्यापारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने कानपुर के एक सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी अभी 2 महीने पहले ही शादी हुई थी व्यापारियों ने कहा कि हम लोग सरकार से मांग करते हैं।कि उन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और POK को भारत में मिलाया जाए।