डिजिटल डेस्क- कानपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां दहेज की लालच ने एक बार फिर एक नवविवाहिता की जिंदगी छीन ली। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी एफ-ब्लॉक में 11 महीने पहले शादी के बंधन में बंधी रोशनी की उसके ही पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ इलाके में दहशत फैला दी, बल्कि समाज के सामने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिर कब तक बेटियां दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी। रोशनी की शादी गुजैनी निवासी राजेश कुमार से हुई थी। शादी के शुरुआती कुछ दिन सामान्य रहे, लेकिन जल्द ही रोशनी का जीवन नर्क बन गया। आरोप है कि पति राजेश और उसकी मां लगातार दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। तानों, मारपीट और मानसिक यातना से जूझ रही रोशनी ने अपने परिजनों को यह सब बताया। मजबूर होकर परिवार ने गोविंद नगर थाने में पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद भी उत्पीड़न नहीं रुका, बल्कि आरोपी पति केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा।
दो दिन पहले ही लौटा था राजेश
कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश घर छोड़कर गांव चला गया। इस दौरान रोशनी अपने भाई राहुल के साथ रहने लगी। परिवार को उम्मीद थी कि हालात शायद सुधर जाएंगे, लेकिन किसे पता था कि मौत उसका इंतजार कर रही है। करीब दो दिन पहले राजेश अचानक घर लौटा और एक बार फिर विवाद हुआ। यह विवाद इतना भयावह रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। आरोप है कि राजेश ने गुस्से में आकर किसी भारी वस्तु से रोशनी के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने घर में ताला लगाया और फरार हो गया। अगले दिन जब रोशनी का भाई राहुल घर पहुंचा और बाहर ताला देखा तो उसे अनहोनी की आशंका हुई।
सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी
पड़ोसियों से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर हर कोई सन्न रह गया। रोशनी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सूचना मिलते ही डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी, एसीपी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में साफ है कि हत्या दहेज को लेकर हुए विवाद के चलते की गई है