शिव शंकर सविता- कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक गांव में रहने वाली युवती ने अचानक परिजनों के पहुंचने पर अपने प्रेमी को लोहे के बक्से में छिपा दिया और उस पर ताला लगा दिया। करीब 45 मिनट तक प्रेमी बक्से के अंदर बंद रहा। बाद में परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में बक्सा खुलवाया गया, तब जाकर युवक बाहर निकला। जानकारी के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का इलाके में ही रहने वाले एक युवक से बीते कुछ वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शुक्रवार सुबह युवती का बड़ा भाई ट्रैक्टर लेकर कहीं बाहर चला गया था, जबकि उसकी मां रोज की तरह फैक्टरी में काम करने चली गई। घर में अकेली होने का फायदा उठाते हुए युवती ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया।
प्रेमी युगल के बातचीत की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाली चाची आई घर
बताया जा रहा है कि दोनों घर के अंदर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक पड़ोस में रहने वाली युवती की चाची दरवाजे पर पहुंच गईं और उन्होंने दरवाजा खटखटाया। चाची की आवाज सुनते ही युवती घबरा गई। प्रेमी को घर में देखे जाने के डर से उसने जल्दबाजी में युवक को कमरे में रखे एक बड़े लोहे के बक्से में छिपा दिया और उस पर ताला लगा दिया। काफी देर तक जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला, तो चाची को शक हुआ। उन्होंने युवती के भाई और मां को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। कुछ ही देर में युवती का भाई घर पहुंच गया। अंदर का माहौल संदिग्ध लगने पर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर युवती ने दरवाजा खोला। परिजनों और पुलिस ने घर के अंदर युवक को तलाश किया, लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान कमरे में रखे बक्से के अंदर से हल्की आहट सुनाई दी। जब परिजनों ने युवती से बक्सा खोलने के लिए चाबी मांगी, तो वह विरोध करने लगी और चाची से बहस करने लगी। युवती के इस व्यवहार से सभी का शक और गहरा गया।
प्रेमी से पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई और बक्सा खुलवाया। जैसे ही ताला खोला गया, सभी हैरान रह गए। बक्से के अंदर से युवती का प्रेमी बाहर निकला। बताया जा रहा है कि युवक करीब 45 मिनट तक बक्से के अंदर बंद रहा। पुलिस युवक को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि युवक से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।