कानपुरः प्रेमी सिपाही की शादी में पुलिस लेकर पहुंची प्रेमिका, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच दूल्हा फरार

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आरोप है कि चकेरी थाने में तैनात एक सिपाही ने एक एलएलबी छात्रा को शादी का झांसा देकर छह महीने तक संबंध बनाए और जब युवती ने विवाह का दबाव बनाया तो सिपाही दूसरी लड़की से चुपचाप शादी करने की तैयारी में जुट गया। जैसे ही पीड़िता को उसकी शादी की जानकारी मिली, वह अकबरपुर पुलिस को लेकर सीधे कोयला नगर स्थित एक गेस्ट हाउस पहुंची। वहां सिपाही की होने वाली शादी की सजावट और तैयारियां देखकर युवती का गुस्सा फूट पड़ा और उसने वहीं जमकर हंगामा किया। हालांकि युवती के पहुंचने से पहले ही आरोपी सिपाही सचिन यादव अपनी होने वाली दुल्हन के साथ गेस्ट हाउस से फरार हो गया।

यौन शोषण के मामले में जारी हो चुकी है गैर जमानती वारंट

पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ वह पहले ही अकबरपुर थाने में यौन शोषण का मामला दर्ज कर चुकी है और इसी मामले में अदालत ने 2 दिन पहले सचिन यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बावजूद सिपाही कथित रूप से फरार रहकर चोरी-छिपे शादी करने जा रहा था। युवती ने बताया कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद सचिन की ओर से दूसरी शादी की तैयारी करना उसकी बेईमानी और धोखे की पराकाष्ठा है।

युवती ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद सिपाही ने उससे प्रेम संबंध बनाए और शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध कायम किया। छह महीने तक चले इस रिश्ते में सचिन ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही उससे शादी करेगा, लेकिन जैसे ही मामला आगे बढ़ा, उसने उससे दूरी बना ली और दूसरी लड़की से रिश्ता तय कर लिया। पीड़िता ने बताया कि 24 मई 2025 को उसने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था, जिसका ट्रायल फिलहाल जारी है।

महिला के ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

इसी बीच मामला मीडिया में आने के बाद एसीपी अभिषेक पांडे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पुष्टि की है कि आरोपी सिपाही सचिन यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है और पुलिस उसे तमिल करने कानपुर पहुंची थी। वहीं, युवती द्वारा गेस्ट हाउस जाकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसके बाद पुलिस लगातार दबाव में है। गेस्ट हाउस में देर शाम तक पीड़िता मौजूद रही, जबकि आरोपी पक्ष के लोग धीरे-धीरे मौके से निकल गए। पुलिस अब सिपाही की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।