कानपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य रोड शो, जाजमऊ से यूनिवर्सिटी तक उमड़ा कार्यकर्ताओं का सैलाब

शिव शंकर सविता- कानपुर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। जाजमऊ से शुरू होकर छत्रपति शाहू जी महाराज (सीएसजेएम) यूनिवर्सिटी तक निकाले गए इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शहर के हर प्रमुख चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जैसे ही पंकज चौधरी का काफिला जाजमऊ पहुंचा, वहां पहले से मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और “भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। रोड शो के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में भाजपा के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जगह-जगह खड़े नजर आए। सड़क के दोनों ओर लगाए गए बड़े-बड़े होर्डिंग्स और भाजपा के झंडों से पूरा मार्ग भगवामय नजर आया।

फूलों की वर्षा से किया गया स्वागत

कैंट चौराहे पर स्वागत का दृश्य खास तौर पर आकर्षण का केंद्र रहा। यहां पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान किन्नर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने ढोल बजाकर और आशीर्वाद देकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। स्थानीय जनता की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।रोड शो के दौरान कुछ स्थानों पर कार्यकर्ता जेसीबी मशीनों पर चढ़कर फूल बरसाते नजर आए। पूरे रास्ते में भाजपा समर्थक हाथों में पार्टी की पताका लेकर नारे लगाते हुए चलते रहे।

योगी-मोदी जिंदाबाद के नारों से खुशनुमा हुआ माहौल

“मोदी-योगी जिंदाबाद” और “भाजपा जिंदाबाद” के नारों से पूरा माहौल गूंजता रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया और यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। करीब तीन घंटे तक चले इस रोड शो का समापन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी परिसर में हुआ। यहां प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया और उनके उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की यही ऊर्जा पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और आने वाले चुनावों में भाजपा को और मजबूत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *