कानपुरः मकान की कच्ची छत गिरने से 70 वर्षीय वृद्धा की दबकर हुई मौत

डिजिटल डेस्क- घाटमपुर के कैथा में विगत 24 घंटे से हो रही जोरदार बारिश के बीच कच्ची छत गिर गई। छत के नीचे चारपाई पर लेटी वृद्धा की दबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव के रहने वाले सूरजदीन ने बताया कि वह अपनी 70 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी के साथ घर पर रहते है। उनके पांच बेटे है। दो कानपुर दो दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। एक बेटा गांव में परिवार के साथ रहता है।

अचानक गिरी छत

उन्होंने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी रन्नो देवी घर के अंदर कमरे में चारपाई पर लेटी हुई थी, लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के बीच उनकी घर की कच्ची छत अचानक बैठ गई।

जिससे चारपाई पर लेटी रन्नो देवी छत के मलवे में दब गई। छत की मिट्टी में दबने से वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी, वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।