कानपुरः रईसजादे ने नशे में दौड़ाई कार, कई लोगों को टक्कर मार किया घायल, लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

डिजिटल डेस्क- कानपुर में देर रात नशेबाज रईसजादे का आतंक देखने को मिला। रईसजादे ने नशे की हालत में तेज रफ्तार में कार दौड़ा दी, जिससे कई लोग चपेट में आकर गंभीर घायल हो गए। देर रात हुए  हादसे के बाद लोगों ने रईसजादे की कार का पीछा कर उसे पकड़ा और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और कार चालक को हिरासत में ले लिया।

कई थानाक्षेत्रों में किया लोगों को घायल

जानकारी के मुताबिक कार चालक ने कानपुर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में टक्कर मारते हुए कई लोगों को घायल कर दिया। कार चालक ने मूलगंज, बादशाही नाका, कलेक्टर गंज, हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में दर्जनों लोगों को टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास किया। कार चालक की इस हरकत के बाद पीछा कर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही फीलखाना थानाक्षेत्र में पकडा और जमकर पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया।

एक व्यक्ति गंभीर घायल

देर रात हुए इस हादसे में सुतरखाना स्थित एक अंडा विक्रेता के ठेले में रईसजादे ने जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से अंडा विक्रेता मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों ने केपीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।

आरोपी नशेबाज कार चालक

कार का निकला टायर, फिर भी नहीं रोकी कार

नशेबाज ने कार को इतनी रफ्तार में दौड़ाया कि टक्कर लगने के बाद कार का रिम टूट गया और कार का पहिया निकलकर दूर जा गिरा। कार के अनियंत्रित होने के बाद भी नशेबाज ने कार नहीं रोकी और कार को भगाना जारी रखा।