कानपुरः घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके उतारा पति को मौत के घाट, क्षेत्र में फैली सनसनी

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोप है कि पत्नी वीरांगना ने अपने पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना के बाद घर में जगह-जगह खून फैला मिला, जिसे देखकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। घटना बुधवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों शराब पीने के आदी थे और इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था। बुधवार रात भी दोनों ने शराब पी रखी थी। बताया जा रहा है कि वीरांगना रात करीब आठ बजे पनकी निवासी अपनी बहनों के यहां से शराब पीकर लौटी थी, जबकि रविशंकर भी काम से घर लौटकर शराब के नशे में था। देर रात दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया।

26 वार लगातार… घर का दृश्य ऐसा की रूह कांप जाए

आरोप है कि वीरांगना ने कुल्हाड़ी से पति के सिर, चेहरे, गर्दन और हाथों पर करीब 26 वार किए। हमले के दौरान छीनाझपटी में महिला के सिर पर भी चोट आई। गंभीर रूप से घायल रविशंकर खून से लथपथ होकर फर्श पर गिर पड़ा। इसके बाद वीरांगना ने अपने परिजनों को फोन कर पति के एक्सीडेंट में घायल होने की झूठी सूचना दी। सूचना मिलने पर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि घर में खून फैला हुआ है और वीरांगना उसे साफ करने की कोशिश कर रही थी। उन्हें शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। बिठूर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

बरामद हुआ सिलबट्टा और बेलन

फॉरेंसिक जांच के दौरान खून से सना सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन बरामद हुआ, हालांकि हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी मौके से नहीं मिली। पुलिस घायल रविशंकर को हैलट अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन वीरांगना ने इसका विरोध किया। काफी मशक्कत के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गुरुवार सुबह करीब चार बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर 26 गहरे घाव पाए गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक अत्यधिक रक्तस्त्राव और कोमा में जाने के कारण मौत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *