कानपुर: 42 लाख की ठगी करने वाला शातिर आरोपी देहरादून से गिरफ्तार, महीनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

डिजिटल डेस्क- कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 42 लाख 29 हजार 600 रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहा आरोपी नरेंद्र नाथ सोनी आखिरकार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली थाने में दर्ज इस गंभीर मामले में आरोपी महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर था और लगातार ठिकाने बदलकर जांच से बचने की कोशिश कर रहा था। ठगी के इस मामले में आरोपी नरेंद्र नाथ सोनी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस की टीमें लंबे समय से उसकी तलाश में थीं। आरोपी लोगों को फर्जी योजनाओं का लालच देकर लाखों रुपये लेकर फरार हो गया था। शिकायत दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी निगरानी कर रही थी, लेकिन वह दिल्ली, हरिद्वार से लेकर देहरादून तक अलग-अलग ठिकाने बदलते हुए पुलिस से बचता रहा।

तकनीकी निगरानी से मिली सुराग

पुलिस कमिश्नरेट ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की थी। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी इनपुट्स की मदद से आरोपी की गतिविधियों और लोकेशन पर नजर रखी। कई दिनों तक पीछा करने के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी देहरादून में मौजूद है। इस पर टीम तुरंत उत्तराखंड रवाना हुई।

डिफेंस एंक्लेव के पास दबोचा आरोपी

पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार शाम देहरादून के डिफेंस एंक्लेव गेट के पास छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कानपुर लाकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियां भी दी हैं, जिन्हें पुलिस जांच में शामिल करेगी। कानपुर पुलिस अब मामले की आगे की विवेचना कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि ठगी के इस नेटवर्क में और कौन–कौन शामिल था और कितने लोगों को इससे आर्थिक नुकसान पहुंचा है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि शहर के लोगों से ठगी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *