के न्यूज़ /चंदौली जिले के बबुरी कस्बे में एक आभूषण की दुकान से मंगलवार को दिनदहाड़े उचक्के ने चार लाख की कीमत के मूल्य का सोने का लॉकेट उड़ा दिये। दुकानदार को उचक्कों के जाने के बाद मामले की जानकारी मिली तो तत्काल भुक्तभोगी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी मुआयना और छानबीन करते हुए कार्यवाही की बात कही है।बताया जा रहा है कि चंदौली के रहने वाले रामकृत शर्मा ने बबुरी कस्बे में काशी ग्रामीण बैंक के नीचे एक कटरा में सोने चांदी की दुकान खोल रखी है। मंगलवार की दोपहर दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और सोने का लॉकेट दिखाने की बात कही। दुकानदार रामकृष्ण शर्मा ने दोनों को सोने का लॉकेट दिखाना शुरू किया। इसी दौरान उचक्कों ने दुकानदार का ध्यान भटका कर डिब्बे में रखे लगभग 40 के लॉकेट गायब कर दिए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है।उचक्कों के जाने के बाद दुकानदार ने जब ज्वैलरी का डब्बा चेक किया तो पता चला कि उसमें से 40 सोने के लॉकेट गायब हैं। इसके बाद भुक्तभोगी ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की छानबीन कराई जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।वहीं कस्बावासियों का आरोप है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस इस मामले में केवल खानापूर्ति कर रही है। लोगों ने याद दिलाया कि 2 महीने पहले भी एक रिटायर्ड चपरासी का 4लाख रुपए उड़ा दिया था, लेकिन अभी तक पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर पाई।