KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में केस चल रहा है| जिसके लिए एक्ट्रेस के नाम पर कई बार वारंट जारी किया जा चुका है, लेकिन जया कोर्ट में पेश नहीं हुईं वहीं अब कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस को फरार घोषित कर दिया है|
जया प्रदा को कोर्ट ने घोषित किया फरार
रामपुर कोर्ट ने जया प्रदा को फरार घोषित कर दिया है| दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रही एक्ट्रेस जया प्रदा पर आचार संहिता के दो मामले दर्ज किये गए थे, जिसकी सुनवाई रामपुर के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है|
ख़बरों के मुताबिक एक्ट्रेस को मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन दर्जनों तारीखों के बाद भी वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं| जिसके बाद कोर्ट ने समन जारी किया| जिसके बाद वारंट और फिर गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया, लेकिन वह फिर भी कोर्ट में पेश नहीं हुईं|
रामपुर कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें फरार घोषित कर दिया है| कोर्ट ने एक्ट्रेस के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च 2024 को अदालत में पेश करने की हिदायत की है| वहीं थाने की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस अपने आप को बचा रही हैं| उनके मोबाइल स्विच ऑफ चल रहे हैं|
6 मार्च 2024 को पेश करने का आदेश जारी
एक्ट्रेस जया प्रदा के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 मार्च 2024 को पेश करने का आदेश जारी किया गया है|माननीय न्यायालय की सीजीएम फर्स्ट एमपी एमएलए कोर्ट शोभित बंसल जी की कोर्ट के द्वारा पुलिस अधीक्षक रामपुर को आदेशित किया गया है|
यह भी पढ़ें – रकुल और जैकी की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, रेड लहंगे में बेहद सुन्दर लगीं एक्ट्रेस