जौनपुरः बाढ़ के बीच जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र, प्रशासन मौन

डिजिटल डेस्क- जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा के रपटापुर पीली नदी पर बने पुल पर पानी ओवर फ्लोर होकर पुल के ऊपर से बह रहा है, जिसमें पिछले दो दिन दिनों से स्थानीय लोग और छात्र जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को एक बैंक मैनेजर जब इस पुल से होकर बाइक से जा रहा था तो पानी के तेज बहाव के कारण बाइक सवार बहने लगा, जिसको स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों को किसी तरह बचाया।

कस्तूपुरी और दुधौली कलां को जोड़ता है पुल

बता दें कि जिले के बदलापुर तहसील के जपटापुर पुल पर पानी की तेज बहाव से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। यह पुल कस्तूपुरी और दुधौली कलां को जोड़ता है। छात्रों का जान में जोखिम डाल विद्यालय जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एडीएम वित्त व राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने बताया कि इस पुल से पानी बहने की सूचना पर एसडीएम बदलापुर को निर्देशित कर दिया गया है, जिसपर टीम ने गांव में जाकर एनाउंसमेंट किया और इस पुल से आने जाने वालों को बैरिकेटिंग लगाकर वैकल्पिक रास्ते से स्थानीय लोगों को रास्ता बदलकर जाने के लिए कहा दिया गया है।