जौनपुरः स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार प्राइवेट बस पलटी, 4 की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल

सरस सिंह-  जिले के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित वाराणसी लखनऊ फोरलेन के समीप शंभूगंज बाजार के समीप आज सुबह एक सवारी से भरी प्राइवेट बस (UP62 T 5814) पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके कारण बस सड़क पर पलट गई जिसमें चार की मौत 15 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ तत्काल मौके पर पहुंच गए। फिलहाल बक्सा पुलिस ने युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए चारों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य के नौपड़वा और जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर मौजूद पुलिस

पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है रफ्तार का कहर

वहीं आरटीओ प्रवर्तन एस.के सिंह के अनुसार गाड़ी की फिटनेस के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बस का फिटनेस वैध था। फिलहाल पिछले तीन-चार दिनों से जनपद जौनपुर में रफ्तार का कहर देखा जा रहा है तीन दिन पूर्व जनपद जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र से समादगंज में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने चार को रौंद दिया था, जिसमें दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी तो वही आज तड़के सवारी से भरी बस अचानक जौनपुर वाराणसी जा रहे हैं फिलहाल जनपद जौनपुर में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है लगातार सड़क हादसों से जनपद जौनपुर दहल गया है।

डिवाइडर से टकराकर पलटी थी बस

इस घटना के संबंध में एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि थाना बक्शा अन्तर्गत सुबह 9 बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस जो बदलापुर से जौनपुर की तरफ जा रही थी बक्शा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल है जिनका इलाज सीएससी नौपेडवा और जिला अस्पताल में चल रहा है