डिजिटल डेस्क- दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। त्योहारों के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और जलभराव निवारण को दुरुस्त रखने के लिए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि किसी भी सफाई कर्मचारी को अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सभी सरकारी वाहनों को पूर्ण रूप से क्रियाशील स्थिति में रखने का आदेश दिया गया है ताकि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नगर आयुक्त ने बताया कि दीपावली के मौके पर नगर निगम का पूरा अमला मुस्तैदी से काम करेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी वाहनों की ईंधन आपूर्ति किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होगी और सफाई कार्यों में लगे सभी विभागीय वाहन लगातार फील्ड पर तैनात रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान मिली थी खामियां
शनिवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गोमती नगर के राजीव गांधी वार्ड द्वितीय में औचक निरीक्षण किया। यहां गार्डन वेस्ट समय से न उठाए जाने की शिकायत पर उन्होंने स्थल का दौरा किया और वहां फैले कचरे पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत सफाई करने और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त ने सभी अपर नगर आयुक्तों और जोनल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था पर नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों या कार्यदायी संस्थाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
संबंधितों को दिया निर्देश
इसके अलावा, नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में निर्माणाधीन पोर्टेबल कॉम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) के कार्यों को तेज किया जाए। नगर अभियंता को निर्देश दिया गया है कि जहां काम धीमा चल रहा है, वहां आवश्यक संसाधन तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्यों में कोई बाधा न आए। आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने छठ घाटों की सफाई और मरम्मत के भी निर्देश दिए। साथ ही, गोमती नदी की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। गौरव कुमार ने आदेश दिया कि नदी की सफाई में लगी सभी नावों में GPS सिस्टम लगाया जाए ताकि सफाई कार्य की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सके।