चोर को पकड़ने की बजाय चोरी से पीड़ित परिवार को ही पुलिस ने पीटा

PRASHANT SONI- कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के गांव देवरिया में मूलचंद बघेल पुत्र प्यारेलाल के यहां शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर जाकर पुलिस ने उल्टा पीड़ित को धमकाते हुए इंस्पेक्टर राधेश्याम कश्यप में कहा कि रात में जागकर अपने घर की रखवाली किया करो। इसी बात को लेकर महिला व उनके परिवार के लोगों ने कहा कि हम कासगंज एसपी से शिकायत करेंगे। इतनी बात सुन पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम कश्यप आग बबूला होकर परिजनों को पीटने लगे। मामला बढ़ता देख सीओ पटियाली मौके पर पहुंचे। इतना ही नहीं पुलिस ने पीड़ित के घर में घुसकर घरेलू सामान की तोड़फोड़ की। पुलिस द्वारा मारपीट की घटना के बाद गांव पूरा छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के इस कृत्य देखकर क्षेत्रीय जनता में पुलिस का भय व्याप्त है।

जानकारी देता पीड़ित

सीओ के द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल

वहीं पटियाली सर्किल के सीओ राजकुमार पांडे द्वारा एक ग्रामीण को जमीन पर गिराकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट और घरों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आई है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। विभिन्न राजनीतिक संगठन सीओ की इस कार्रवाई की आलोचना कर रहे हैं। सीओ राजकुमार पांडे पहले भी विवादों में घिरे रहे हैं। उनकी कार्यशैली के विरोध में ग्रामीण, सामाजिक संगठन और किसान नेता कई बार थाने से लेकर तहसील तक धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं। हालांकि, अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आलाधिकारियों को सूचना देने से खफा थी पुलिस

किसान नेता कुलदीप बघेल में गांव में हुई मूलचंद्र के मकान में चोरी की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों को दी थी। आलाधिकारियों के निर्देश पर जब पुलिस मौक़े पर जांच करने पहुंची तो किसान नेता कुलदीप बघेल वहां मौजूद थे। कुलदीप बघेल द्वारा आलाधिकारियों को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना देने से खफा पुलिस ने कुलदीप बघेल से कहा की जादा सोशल मीडिया पर खबरें डालता है। इसी बात को लेकर किसान नेता कुलदीप बघेल ओर ग्रामीणों में हाथापाई हुई, जिसके बाद पुलिस ने किसान नेता के घर में जमकर तोड़फोड़ की। फिलहल इस मामले में किसान नेता कुलदीप बघेल सहित 21 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।