रिपोर्ट:कुलदीप पंडित
बागपत: जिले के होली चाइल्ड एकेडमी में एक तानाशाही ओर तालिबानी सजा का अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ स्कूल के नियमो का पालन ना करने और स्कूल की फीस जमा ना करने पर दो मासूम छात्र के बाल उसके सहपाठियों के सामने ही कटवा दिए है, जिससे दोनों बच्चे बेहद ही आहत हैं और उनके परिजन स्कूल की इस हरकत से बेहद ही गुस्से में हैं,हालाकि जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच कराने की बात कही है,
बागपत कोतवाली क्षेत्र के निबाली गांव के रहने वाले एक शख्स का बेटा होली चाइल्ड एकेडमी नया गांव उर्फ हमीदाबाद में कक्षा सात और अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में रहने वाले व्यक्ति का बेटा कक्षा छह में पढ़ता है,वहीं दोनों के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी कि जिस समय स्कूल में कक्षा चल रही थी, तो अध्यापक ने उनके बेटों के सिर के आगे के बाल काट दिए, वहीं छात्र का कहना है कि दो माह की फीस स्कूल में जमा नहीं की थी, जबकि दूसरे छात्र का कहना है कि अध्यापक ने उसके सिर के बाल यह कहते हुए काटे कि बाल बड़े हो गए हैं,
कमरे में किया था बंद
एक माह पहले फीस जमा न होने पर उसे स्कूल में कमरे में बंद किया था, इस मामले की दोनों छात्रों के अभिभावकों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद ही कुछ बयान देने की बात कही है उधर, स्कूल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है,
छात्रो के परिजनों ने कहा कि वह स्कूल पर कार्रवाई चाहते हैं न कि समझौता करना चाहते हैं,वहीं अभिभावक ने बताया कि बेटे के बाल बड़े थे मगर इतने भी नहीं कि स्कूल का अनुशासन खराब हो,वहीं अभिभावकों ने बताया कि वह शिकायत के बाद स्कूल गए हुए थे,वहां पुलिस भी थी,मगर स्कूल के लोग समझौते का दबाव बना रहे है,वह समझौता नहीं बल्कि कार्रवाई चाहते है,वहीं पूरे मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि उन्होनें समाचार पत्र में पढ़ा है,मगर किसी भी बच्चें की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है,और मामले की जांच की जा रही है.