नोएडाः इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक की 17वीं मंजिल से गिरकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क- नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र से शनिवार सुबह एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर 104 स्थित एटीएस वन हमलेट सोसायटी की 17वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के कार्यकारी निदेशक (गैस बिजनेस डेवलपमेंट) अजय गर्ग की मौत हो गई। इस घटना से न केवल सोसायटी में बल्कि इंडियन ऑयल के उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों में भी शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

फोन पर बात करते हुए बालकनी की तरफ गए थे, तभी गिरे नीचे

अजय गर्ग नोएडा के सेक्टर 104 स्थित एटीएस वन हमलेट सोसायटी में अपनी पत्नी मयूरी गर्ग के साथ रहते थे। वह इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में कार्यकारी निदेशक के पद पर दिल्ली में कार्यरत थे। शनिवार सुबह वह अपने फ्लैट में मौजूद थे। पत्नी मयूरी गर्ग के अनुसार, सुबह करीब सवा दस बजे अजय किसी से फोन पर बातचीत करते हुए बालकनी की ओर गए थे। उन्होंने कहा था कि वह पांच मिनट में वापस आ जाएंगे, लेकिन इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह बालकनी से नीचे गिर गए। कुछ ही पलों बाद नीचे तेज आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सोसायटी के सुरक्षा गार्ड मौके की ओर दौड़े। अजय गर्ग खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े मिले। तुरंत इसकी सूचना उनकी पत्नी और पुलिस को दी गई। गंभीर अवस्था में अजय को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सोसायटी के सीसीटीवी की पड़ताल में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर अजय गर्ग के बेटे, जो मुंबई में रहते हैं, शनिवार शाम को नोएडा पहुंच गए। परिजनों के अनुसार, रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार इस अचानक हुई घटना से गहरे सदमे में है। थाना प्रभारी डीपी शुक्ला ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों और आसपास के इलाकों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय फ्लैट में और कौन-कौन मौजूद था तथा फोन कॉल से जुड़ी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

शीर्ष नेतृत्व के अधिकारियों में शामिल थे अजय

अजय गर्ग इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के शीर्ष नेतृत्व में गिने जाने वाले अधिकारियों में शामिल थे। वह बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से ठीक नीचे के स्तर पर कार्यरत थे और कंपनी के गैस बिजनेस तथा बिजनेस डेवलपमेंट से जुड़े अहम निर्णयों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। उनके सहयोगी उन्हें एक कुशल प्रशासक और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता के रूप में याद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *