मेरठ के इस गांव में मुंह को नुकीले औजारों से बांधकर इस तरह मनाते हैं दुल्हैंडी…देखकर काँप जाएगी आपकी रूह

मेरठ। जनपद से 15 किलोमीटर दूर बसे बिजौली ग्राम में ग्रामीण सात सौ वर्षों पुरानी प्राचीनतम परंपरा तख्त यात्रा को आज भी संजोए हुए है. यहाँ दुल्हैंडी के दिन तख्त यात्रा निकाल कर दुल्हैंडी का त्यौहार मनाया जाता है। बुजुर्ग बताते हैं बिजौली ग्राम प्राचीन काल के मराठा राज्य के राजा रणविजय सिंह ने बसाया था। इतिहास गवाह है उनके शासनकाल में प्रजा को घोर आपदाओं, भयंकर बीमारियों, आगजनी घटनाओं और फसलों की बर्बादी से आकाल का सामना करना पड़ा था।

समस्त प्रजा त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगी थी। तभी राजा को दरबारियों से सूचना मिली कि बिजौली ग्राम के खेड़े वाले मंदिर पर महान तेजस्वी एवं तपस्वी संत रूपी बाबा गंगापुरी अपने शिष्यों के साथ पधारे हैं। राजा रणविजय सिंह ने बाबा गंगापुरी के चरण स्पर्श कर गांव पर गुजर रही आपदाओं का उपाय पूछा। तब उन्होंने राजा को तख्त रूपी प्रथा को बताया। राजा ने अपने परिवार, प्रजा और नाती संबंधियों के साथ बिजौली में दुल्हैंडी के दिन महायज्ञ करने के उपरांत तीन युवकों को देवता रूपी वस्त्र धारण कराकर उनके शरीर पर होली की भस्म मलकर सोने, चांदी, लोहे के औजरो से युवकों के शरीर को बिंधकर तख़्त पर खड़ा कर पूरे ग्राम में घुमाया। जिस कारणवश राज्य में प्रजा को आपदाओं से मुक्ति मिली। आज भी सैकड़ों वर्षो के बाद भी ग्रामीण बाबा गंगापुरी के आशीर्वाद से तख्त यात्रा रूपी परंपरा को संजोए हुए हैं।आज भी बिजौली में दुल्हैंडी के दिन दोपहर बाद पांच तख्त निकाले गए। पहला तख्त चौधरपेड़े/चौक मोहल्ले से मास्टर रविदत्त त्यागी के घेर से निकला. तख्त पर बिंधने वाले युवक डैनी त्यागी, निक्की त्यागी, शगुन त्यागी दूसरा तख्त गोलाकुआँ मोहल्ले से पवन गौश्वामी के आवास से निकला बिंधने वाले युवक उज्ज्वल शर्मा, अभिषेक, शुभम और तीसरा- चौथा खेड़ेवाला मोहल्ले से महेश त्यागी के घेर से निकला बिंधने वाले युवक लीलु त्यागी, अक्षित त्यागी, सुर्यांश त्यागी तथा राहुल त्यागी, अर्जुन ठाकुर, सौरभ त्यागी. पांचवा तख्त पछायला मोहल्ले से अज्जु त्यागी नेता के घेर से निकला. बिंधने वाले युवक दिशु गुप्ता, अमित कुमार, कबीर आदि युवकों को तख्त पर खड़ा कर सभी मोहल्ले, चौक बाजार, गोला कुआँ चौक के साथ ग्राम के बाहरी रास्तों से होकर निकाले गए। समस्त ग्रामीणों ने गंगापुरी बाबा, गाव खेड़े, होली माई , जय श्री राम, मोदी- योगी के जयघोष से आसमान गुंजाया तथा बिंधने वाले युवकों का हौसला बढ़ाया। ग्रामीण धीरज त्यागी ने अबकी बार मेरठ प्रशासनिक अधिकारियों को बिजौली दुल्हैंडी तख्त यात्रा का निमंत्रण दिया था। जिस कारण यात्रा में भारी संख्या में पुलिस फोर्स, एल आई यू टीम, चिकित्सा टीम,पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

About Post Author