KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह वारदात लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन इलाके में हुई। मृतकों में पति मोईन, उसकी तीसरी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियां अफ्सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) शामिल हैं। इस हत्याकांड की सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल की जानकारी
बता दें कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि सोहेल गार्डन स्थित एक घर में पांच शव बरामद हुए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि शवों को बोरों में बंद कर एक कमरे के बेड के नीचे छिपा दिया गया था। शवों में पति-पत्नी और तीन छोटे बच्चे शामिल थे। सभी शवों के गले पर घाव के निशान पाए गए, जिसे देख कर लग रहा की सभी की हत्या गला रेतकर की गई है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मोईन और आसमा के शव घर के अंदर चादर में लिपटे मिले, जबकि उनकी तीन बेटियों के शव बोरी में डाले गए थे। सभी शवों के सिर पर गहरी चोटों के निशान पाए गए। घर के गेट पर ताला लगा हुआ था और पड़ोसियों का कहना था कि उन्हें एक दिन से इस परिवार की कोई खबर नहीं मिल रही थी। रिश्तेदार और सलीम, आसमा के भाई, सुबह से घर पर फोन कर रहे थे, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मृतकों के रिश्तेदार की बात
मृतक आसमा के भाई सलीम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसकी बहन की यह दूसरी शादी थी और मोईन मिस्त्री का काम करता था। सलीम ने कहा, “मेरे बहनोई ने अपने भाई को 4.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन मुझे उसके भाई का नाम नहीं पता। मोईन का भाई वर्तमान में जेल में है। मैं उनके परिवार से परिचित नहीं हूं। हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी, और न ही किसी से कोई विवाद था।”
पुलिस की जांच
पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि हत्या के लिए पत्थर काटने की मशीन का इस्तेमाल किया गया है। शवों को छिपाने का तरीका भी अत्यंत क्रूरता को दर्शाता है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और गहनता से जांच कर रहे हैं। हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है और इस बारे में अधिक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिल सकेगी।
पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। हत्या के पीछे की वजहों का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम लगातार जांच कर रही है और मामले की गहराई से पड़ताल जारी है।
सामूहिक हत्या की घटना
इस सामूहिक हत्याकांड से पूरे इलाके में एक सनसनी का माहौल बन गया है। पूरा क्षेत्र इस खौ़फनाक वारदात से चौंका हुआ है और स्थानीय लोग दहशत में हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही इस हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है।