जौनपुर में पति ने लिया अनोखा फैसला, खुद की हत्या न हो इसलिए पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से रिश्तों और सामाजिक मान्यताओं को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराकर न सिर्फ सभी को चौंका दिया, बल्कि विवाह के बाद दोनों को आशीर्वाद देकर विदा भी कर दिया। यह फैसला उसने किसी मजबूरी या दबाव में नहीं, बल्कि संभावित खतरे और पत्नी की जिद को देखते हुए लिया। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासी तंजय की शादी चार वर्ष पहले मिर्जापुर की रहने वाली पम्मी प्रजापति से हुई थी। शादी के एक साल बाद दोनों के एक बेटा भी हुआ। बेहतर रोजगार की तलाश में तंजय पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई चला गया, जहां वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। शुरूआत में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में दरार आने लगी।

कॉलेज से था साथ में, 2 जनवरी को बिना बताए मुबंई से गांव चली आई पत्नी

तंजय का आरोप है कि उसकी पत्नी पम्मी अपने कॉलेज के समय के प्रेमी राजू बैरागी के संपर्क में थी। राजू जौनपुर के ही एक पड़ोसी गांव का रहने वाला है। दोनों की बातचीत लगातार बढ़ती गई। 2 जनवरी को पम्मी बिना बताए अपने प्रेमी के साथ मुंबई से जौनपुर चली गई। जब काफी तलाश के बाद भी पत्नी का कोई पता नहीं चला तो तंजय ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच पम्मी ने खुद तंजय को फोन कर बताया कि वह अब अपने प्रेमी राजू के साथ ही रहना चाहती है और जौनपुर जा रही है। तंजय के अनुसार, उसने पत्नी को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ी रही। तंजय ने बताया कि उसे यह भी आशंका थी कि यदि वह इस रिश्ते का विरोध करता रहा तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। इसी डर और परिस्थितियों को देखते हुए उसने पत्नी को आज़ाद करने का फैसला किया।

कानूनी सलाह लेने के बाद कोर्ट में कराया पत्नी का विवाह

शुक्रवार को तंजय जौनपुर पहुंचा और पम्मी व उसके प्रेमी के परिजनों के साथ कचहरी में अधिवक्ताओं से कानूनी सलाह ली। इसके बाद सभी की मौजूदगी में एक मंदिर में पम्मी और राजू बैरागी का विवाह कराया गया। विवाह के बाद तंजय ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया। आपसी सहमति से हुए लिखित समझौते के अनुसार, तंजय अपने दो वर्षीय बेटे को अपने साथ रखेगा। वहीं, पम्मी का कहना है कि उसकी शादी तंजय से उसकी मर्जी के बिना कराई गई थी। आरोप है कि शादी से पहले उसे झूठी जानकारी दी गई थी कि तंजय के पास मुंबई में फ्लैट और काफी संपत्ति है, जबकि हकीकत में केवल नौकरी ही थी। पम्मी ने साफ कहा कि वह अपने कॉलेज के प्रेमी राजू के साथ खुश है और उसी के साथ रहना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *