हरदोई में पहले प्यार फिर शादी और फिर हत्या, पति ने पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

अंबुज मिश्रा- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी प्रेम के चलते परिवार की सहमति से बीते अप्रैल महीने में शादी हुई थी। लेकिन महज पांच महीने बाद ही पति ने पत्नी की जान ले ली। मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलीनगर के मजरा सरंगापुर का है। यहां के रहने वाले धर्मेंद्र का विवाह पिहानी कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा धोबिया गांव की रहने वाली बेबी कश्यप से हुआ था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पहले लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए थे लेकिन बेटी की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा और 16 अप्रैल को सामाजिक रीति-रिवाज से शादी कर दी गई।

पांच महीने में टूटा रिश्ता

शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए। बताया जा रहा है कि बीते दिन किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी बेबी कश्यप को बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि उसने लात-घूसों और ईंट-पत्थर से वार किए।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर हालत में घायल पत्नी को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बेबी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। टड़ियावां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपी पति धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।