डिजिटल डेस्क- गाजीपुर के खानपुर थानाक्षेत्र में एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे 6 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 4 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना खानपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव की है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था और ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़कर उसको जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया है।
कुचलने के बाद मकान से जा टकराया टैक्ट्रर
जानकारी के अनुसार खानपुर क्षेत्र के बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क मार्ग पर ददरा गांव में बेकाबू ट्रैक्टर ने एक मकान के सामने बैठे छह लोगों को कुचल दिया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मकान के बाहर बने शेड में बैठे हरिश्चंद्र, सोनू प्रजापति, गोपी प्रजापति, राहुल, बंडल प्रजापति और रोहित को कुचलते हुए मकान से जा टकराया।

स्टेयरिंग सीट पर खड़े होकर नाच रहा था ड्राइवर
घटना के समय वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हरिश्चंद्र और गोपी की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी चारों घायलों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से दो लोगों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। मौके पर जुटी भीड़ ने ड्राइवर संतोष राजभर को मारपीट कर घायल कर दिया। शराब के नशे में धूत ड्राइवर स्टेयरिंग सीट पर खड़े होकर नाचते हूए ट्रैक्टर चला रहा रहा था।