SHIV SHANKAR SAVITA- सपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने मुद्रा योजना, रामजीलाल सुमन, इकाना स्टेडियम, भीमराव अंबेडकर आदि मुद्दों पर खुलकर योगी सरकार पर हमला बोला। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद, देव रंजन नागर, जगन्नाथ कुशवाहा, बसपा के लखनऊ मंडल के संयोजक सालाउद्दीन को सपा की सदस्यता दिलाई।
सीएम योगी की तुलना हिटलर से की
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यीएम योगी आदित्यनाथ की तुलना जर्मनी के क्रूर शासक हिटलर से की। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिटलर ने हिडन अंडरग्राउंड फोर्स (छिपी हुई गोपनीय सेना) तैयार कर रखी थी, उसी प्रकार सीएम योगी ने भी अपनी हिडन अंडरग्राउंड फोर्स बना रखी है। हिटलर जैसे ट्रूपर्स तैयार करता था सीएम योगी भी उसी प्रकार ट्रूपर्स तैयार करते हैं।
सांसद को कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेदार सीएम योगी
अखिलेश यादव ने विगत दिनों करणी सेना द्वारा आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में अगर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन या किसी भी सपा के पदाधिकारी या कार्यकर्ता के साथ कोई घटना होती है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी।
मुद्रा योजना का किया जिक्र
अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में मुद्रा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि आंकड़ों के खेल में भाजपा से कोई जीत नहीं सकता। मुद्रा योजना में 33 लाख करोड़ रूपया बांटा गया और 52 करोड़ लोगों को इससे लाभ मिला तो वह दिखाई क्यों नहीं देता। भाजपा मुद्रा योजना के माध्यम से अपने ही लोगों को पैसा बांटती है। अखिलेश यादव ने मुद्रा योजना पर बोला कि क्या इन सबकी जांच हुई?
भाजपा संविधान रूपी संजीवनी खराब कर रही है
अखिलेश यादव ने प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान हमारे लिए संजीवनी है और भाजपा इसे खराब कर रही है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर से आते हैं इसलिए गोरखपुर के लोग ही पूरे प्रदेश में शासन चला रहे हैं।
नाम बदलने वाली सरकार है ये
भाजपा पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार नाम बदलने वाली सरकार है इसने भगवान विष्णु के नाम पर रखे गए इकाना स्टेडियम का भी नाम बदल दिया और नाम बदलकर अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रख दिया। हमारी सरकार आयेगी तो हम नए स्टेडियम बनवाएंगे।