‘आई लव मोहम्मद’ बनाम ‘आई लव बुलडोजर’: यूपी में चल रहा पोस्टर वार, भाजपा नेता ने लगवाया आई लव बुलडोजर पोस्टर

शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश इन दिनों एक नए तरह की पोस्टर पॉलिटिक्स का गवाह बन रहा है। बरेली में जुमे की नमाज के बाद उठे बवाल से शुरू हुआ “आई लव मोहम्मद” विवाद अब सियासी रंग ले चुका है। जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के लोग इस नारे और पोस्टर के जरिए अपनी धार्मिक पहचान का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने इसे सीधा जवाब देते हुए आई लव बुलडोजर और आई लव योगी आदित्यनाथ के बैनर लगा दिए हैं।

बीते दिन बरेली में हुआ था उपद्रव

बरेली में शुक्रवार को नमाज के बाद जब भीड़ ने “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर उठाकर नारेबाजी की तो हालात बिगड़ गए। पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू करना पड़ा। इसी विवाद की आंच लखनऊ तक पहुंच गई, जहां भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने बड़े चौराहों पर योगी आदित्यनाथ और बुलडोजर की तस्वीर वाले होर्डिंग्स लगवा दी। अमित त्रिपाठी का कहना है कि ये पोस्टर उन लोगों के खिलाफ जवाब हैं जो “आई लव मोहम्मद” जैसे नारों के जरिए समाज में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तर्क है कि बुलडोजर और सख्त प्रशासन ने यूपी को अपराध और माफियाओं से मुक्त कराने का काम किया है, इसलिए जनता का समर्थन इसी नीति के साथ है।

कासगंज पुलिस ने हटवाए विवादित पोस्टर, विवाद बढ़ने पर पुलिस ने दोबारा लगवाए

वहीं, कासगंज के गंजडुंडवारा इलाके में पोस्टर विवाद और गहरा गया। यहां शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने “आई लव मोहम्मद” लिखे बैनर हटवा दिए, लेकिन इससे नाराज लोग सड़कों पर उतर आए। महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने लगे और दोबारा पोस्टर लगाने की मांग पर अड़ गए। भीड़ को शांत करने पहुंचे अधिकारी जब समझाने में नाकाम रहे तो अंततः प्रशासन को दबाव में आकर पोस्टर दोबारा लगवाने पड़े।