पति की सैलरी बनी मौत की वजह… नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कबीर नगर इलाके में 23 वर्षीय नवविवाहिता शबीना की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली, आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। मृतका शबीना मूल रूप से डिलारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव की रहने वाली थी। परिजनों के अनुसार, उसकी शादी इसी साल 18 जून 2025 को कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर दौराहा स्थित कबीर नगर निवासी आसिफ से हुई थी। शादी को अभी कुछ ही महीने हुए थे और शबीना अपने ससुराल में रह रही थी। अचानक उसकी मौत की खबर से मायके पक्ष में कोहराम मच गया है।

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सबूतों को सुरक्षित करने और मौत के कारणों की गहराई से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। शुरुआती तौर पर पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह मामला दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा या मानसिक प्रताड़ना से तो जुड़ा नहीं है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शबीना के चाचा शाकिर ने दावा किया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है।

पैसों को लेकर हुआ था ससुर से विवाद

उन्होंने बताया कि शबीना के पति आसिफ सऊदी अरब में काम करता है और उसने कुछ पैसे भारत भेजे थे। इसी पैसे को लेकर शबीना के ससुर से विवाद हुआ था। आरोप है कि ससुर चाहता था कि सऊदी से आने वाले सभी पैसे उसके खाते में ट्रांसफर किए जाएं। इसी बात को लेकर ससुर और बहू के बीच कहासुनी होती रहती थी। चाचा का यह भी आरोप है कि विवाद के दौरान ससुर ने शबीना को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके कुछ समय बाद ही कबीर नगर स्थित ससुराल में शबीना का शव पंखे से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ मिला। उस वक्त शबीना का पति सऊदी अरब में ही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *