पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

डिजिटल डेस्क- ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के धूम मानिकपुर स्थित आमका रोड पर आज को एक पेंट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू की। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद पेंट के केमिकल्स के कारण आग तेजी से फैल गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग होने के कारण फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं

हालांकि राहत की बात यह रही कि आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं हुई है, लेकिन घटना से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना बादलपुर क्षेत्रान्तर्गत आमका रोड पर टुडोक इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड पेन्ट की कंपनी के अन्दर अचानक आग लग गई थी। अब आग काबू में है, कोई जनहानि नहीं है।

कई किलोमीटर दूर तक दिखे धुएं के गुबार

ग्रामीणों का कहना है कि आग की लपटे और आसमान में उठते काले धुएं के गुब्बार को कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है। आगजनी की दौरान आसपास रहने वाले लोगों को साँस लेने में परेशानी हुई। फैक्ट्री में पेंट केमिकल का काम होता था। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को दी।