डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लापरवाही और जल्दबाजी की कीमत एक निर्दोष की जान लेकर वसूल ली। नैनीताल हाईवे पर पहाड़ी गेट के पास भूसे से भरा एक ट्रक बोलेरो गाड़ी के ऊपर पलट गया, जिससे बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और करीब दो घंटे तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, मृतक बोलेरो चालक बिजली विभाग में एसडीओ का ड्राइवर था और ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह नैनीताल हाईवे पर पहाड़ी गेट के पास सड़क पार करने लगा, उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में भूसे से भरा ट्रक आ रहा था। दोनों ही वाहन चालक पहले निकलने की जल्दबाजी में थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पहले डिवाइडर से टकराया, फिर गाड़ी पर पलटा ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक ने समय रहते ब्रेक नहीं लगाए, जबकि बोलेरो चालक भी ट्रक को निकल जाने देने के बजाय आगे बढ़ता रहा। सड़क पर जगह कम होने के कारण ट्रक पहले डिवाइडर से टकराया और फिर संतुलन बिगड़ने के बाद सीधे बोलेरो गाड़ी के ऊपर पलट गया। बोलेरो पूरी तरह ट्रक और भूसे के नीचे दब गई, जिससे चालक को बचने का कोई मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। ट्रक पलटने के कारण नैनीताल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने हाईवे को अस्थायी रूप से बंद कर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया। राहत और बचाव कार्य के तहत क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक में भरे भूसे को हटाया गया और पलटे हुए ट्रक को सीधा किया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो और चालक को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद जाकर हाईवे पर यातायात दोबारा सुचारू हो पाया।
घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने
इस भयावह हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों वाहन सामान्य गति से चल रहे थे और किसी भी वाहन में तकनीकी खराबी नहीं थी। सिर्फ कुछ सेकंड की जल्दबाजी और लापरवाही ने एक व्यक्ति की जान ले ली। अगर ट्रक चालक समय रहते ब्रेक लगा देता या बोलेरो चालक कुछ पल रुककर ट्रक को निकल जाने देता, तो यह हादसा आसानी से टल सकता था। पुलिस ने बोलेरो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।