संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट जारी, कुछ प्रतिबंधों के साथ मस्जिद में शुक्रवार की होगी नमाज

KNEWS DESK, उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा शुरू हो गई। जिसने आक्रमक रूप ले लिया। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई। लेकिन अब स्थिति काबू में है। वहीं आज मस्जिद में जुमें की नमाज हाई अलर्ट के बीच की जाएगी।

जुमे की नमाज को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी, राज्य के इन जिलों में  बढ़ाई गई सुरक्षा; ड्रोन से होगी निगरानी | Jumma namaz Alert issued in Uttar  Pradesh ...

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। आज नमाज के लिए मस्जिद में आने वालों पर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी, ताकि नमाजियों की आड़ में कोई अराजक तत्व एंट्री न कर सके। वहीं कुछ प्रतिबंधों के साथ मस्जिद में शुक्रवार की नमाज संपन्न की जाएगी। अतिरिक्त एसपी शिरीष चंदर ने बताया, “यहां हालात पूरी तरह से सामान्य है। दुकानें खुली हैं। पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस किसी भी तरह की हालात का सामना करने और यहां सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयार है।” पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। अब सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रहे इसके लिए रणनीति बना ली गई है।

About Post Author