लखनऊ में दिल दहला देने वाला सामूहिक हत्याकांड, बेटे ने मां और चार बहनों को उतारा मौत के घाट

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक खौ़फनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नए साल के मौके पर होटल शरणजीत में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि इस नृशंस वारदात को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि परिवार के ही एक सदस्य ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पारिवारिक विवाद के कारण हत्याएं

मामला थाना नाका क्षेत्र का है, जहां मंगलवार रात को 24 वर्षीय अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों में उसकी 9 साल की छोटी बहन आलिया, 19 साल की अल्शिया, 16 साल की अक्सा और 18 साल की रहमीन शामिल हैं। अरशद ने यह खौ़फनाक घटना होटल शरणजीत में की, जहां वह अपने परिवार के साथ ठहरा हुआ था। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण पारिवारिक कलह था, हालांकि इस संबंध में और जानकारी अभी जांच के बाद ही सामने आएगी।

Up Crime News Man Kills Mother Four Sisters Murdered In Hotel Lucknow New  Year 2025 - Amar Ujala Hindi News Live - लखनऊ में सामूहिक नरसंहार:आगरा से  12 दिन पहले गया था

आगरा से लखनऊ पहुंचे थे आरोपी और उसका परिवार

आरोपी अरशद और उसका परिवार आगरा का निवासी है और वह मंगलवार रात को ही आगरा से लखनऊ पहुंचे थे। परिवार होटल शरणजीत में ठहरा था, जहां इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि अरशद और उसका परिवार आगरा के इस्लाम नगर के टेड़ी बगिया के कुबेरपुर इलाके के रहने वाले थे।

Up Crime News Man Kills Mother Four Sisters Murdered In Hotel Lucknow New  Year 2025 - Amar Ujala Hindi News Live - लखनऊ में सामूहिक नरसंहार:आगरा से  12 दिन पहले गया था

पुलिस ने की आरोपी की गिरफ्तारी

घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी रविना त्यागी ने बताया कि पुलिस को मौके से सभी सबूत मिल गए हैं और प्रारंभिक पूछताछ में अरशद ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उसने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण ही उसने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी।

Lucknow hotel five people Murder : Celebrated New Year and then young man  kill his mother and four sisters? लखनऊ मर्डर: नए साल का जश्न मनाया फिर कर  डाली दिल दहलाने वाली

अगली कार्रवाई और जांच जारी

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि पारिवारिक विवाद के पीछे कौन सी बड़ी वजह थी, जिसने अरशद को इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए उकसाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले पर पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.