शाहजहांपुर- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी दर्द बयां किया और फिर आत्महत्या कर ली। फेसबुक लाइव में युवक अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र का है। अल्लाहगंज के रहने वाले सुधीर की पत्नी की 2 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी और सुधीर के ससुराल वालों ने सुधीर पर मुकदमा दर्ज कराया था और मुकदमे की गवाही होनी थी। गवाही के लिए सुधीर के ससुराल के लोग 25 लख रुपए ले चुके थे और 15 लख रुपए गवाही कराने के मांग रहे थे। सुधीर ने वीडियो में रोते हुए आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के रिश्तेदार भी उसे पर लगातार दबाव बना रहे थे। सुधीर 2 मिनट के रोते हुए वीडियो में सारे रिश्तेदारों के नाम ले रहा है वीडियो में आपबीती भी बता रहा है। सुधीर ने फेसबुक लाइव आकर जानकारी देने के बाद खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

क्या कहा सुधीर ने?
नमस्कार…. मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ। किसी का कोई दवाब नहीं है मुझपर। ये मैं अपनी मर्जी से करने जा रहा हूँ, क्योंकि मैं डिप्रेशन में कुछ ज्यादा ही हूँ। 10 फरवरी 2023 को मेरी वाइफ ने सुसाइड किया था, जिसका इल्जाम मुझपर लगाया गया…. मेरी ससुराल वालों ने। उससे पहले भी झूठा केस मेरे ऊपर लगाया गया था….. दहेज के लिए। मेरी लड़की को परेशान कर रहे हैं…. मेरी वाइफ की मौत होने से एक साल पहले। मैं आत्महत्या अपनी मर्जी से कर रहा हूँ। इसका पूरा दोष मेरी सास मायादेवी, सुरेन्द्र राठौर सन् ऑफ रमेश राठौर… जोकि मेरे साढ़ू है और उनके पिता जी और पूजा….। सुरेन्द्र, पूजा, रमेश, मायादेवी और मेरे साले धर्मेन्द्र और रोहित मेरे साढू हैं उन्होंने…..। संध्या दीदी की कोई गलती नहीं है। इन्होंने 15 लाख रूपये पहले मुकदमे में लिए हैं और 25 लाख रूपये अभी लिये हैं। मुझे राजीनामा दिया। राजीनामा करने के बाद में 2 गवाही देने के बाद में 1 गवाही करने आ रहे हैं और….। 15 लाख रूपये मुझसे मांग रहे हैं कि 15 लाख और दो तब गवाही करवाएंगे। हर गवाह मुझसे 1 लाख रूपये अलग से मांग रहा है कि 1 लाख रूपये दो तब हम गवाही देने आएंगे। मेरे साढू ने 5 लाख रूपए मुझसे मांगे और मेरी सास ने 10 लाख रूपये मुझसे मांगे। आगे की कार्रवाई तब करेंगे जब 15 लाख रूपये और दोगे। ये मेरे साढू सुरेन्द्र का कहना है। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ जिसके जिम्मेदार ये लोग होंगे। मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं…..