हरदोईः अवैध संबंध के शक के चलते पति ने पत्नी और 13 वर्षीय बेटी पर किया कुल्हाड़ी से वार, पत्नी की मौत, बेटी गंभीर

डिजिटल डेस्क- हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के सीकरी गांव में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ रामसनेही नामक व्यक्ति ने अपने घर में पत्नी वेदना (35) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई उनकी 13 वर्षीय बेटी रेशमा पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रामसनेही पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी कारण घर में अक्सर विवाद होता था। बुधवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ। जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान रामसनेही ने पहले पत्नी की पिटाई की, फिर अचानक कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर उसे मार डाला। जब बेटी रेशमा ने मां को बचाने की कोशिश की, तब आरोपी ने उस पर भी कुल्हाड़ी चला दी।

घायल बेटी को लखनऊ किया गया रेफर

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वेदना को मृत घोषित कर दिया। घायल बेटी रेशमा को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।सीओ अतरौली संतोष सिंह ने बताया कि मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की तहरीर पर रामसनेही के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण और पड़ोसी इस घटना को लेकर गहराई से चिंता जताते हुए कहते हैं कि घरेलू विवाद अक्सर हत्याओं जैसी भयावह घटनाओं का रूप ले लेते हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घायल बच्ची रेशमा के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।