हमीरपुरः ग्राम प्रधान के सोशल मीडिया अकाउंट से धमकी भरी पोस्ट, ‘सिर काटने पर 1 लाख इनाम’ की घोषणा

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ग्राम प्रधान के सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसा पोस्ट किया गया जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस पोस्ट में ग्राम पंचायत सदस्य और उसके बेटे का सिर काटकर लाने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी। यह मामला सुमेरपुर ब्लॉक के मौहर गांव का बताया जा रहा है।

पंचायत सदस्य की शिकायत पर दर्ज FIR

ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने इस पोस्ट की शिकायत पुलिस और साइबर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान राममिलन ने यह धमकी मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों की जांच को लेकर दी है। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद से प्रधान उनसे नाराज़ चल रहे थे। विनोद तिवारी ने कहा, “मैंने सिर्फ अपने गांव में मनरेगा के कामों की सही जांच की मांग की थी। लेकिन प्रधान ने इस पर इतनी बड़ी धमकी दे दी। अब मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।”

पोस्ट वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की। एसपी हमीरपुर ने बताया कि मामला गंभीर है और साइबर सेल को जांच के लिए लगाया गया है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि पोस्ट वाकई प्रधान ने की थी या किसी ने उनका अकाउंट हैक कर इसका दुरुपयोग किया।

ग्राम प्रधान ने अकाउंट हैक होने की कही बात

उधर, ग्राम प्रधान राममिलन ने इस पूरे प्रकरण में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया था। उन्होंने कहा, “मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मैंने खुद पुलिस में शिकायत दी है कि किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर ऐसी गलत पोस्ट डाल दी।” गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और संबंधित अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट और डिजिटल सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।