सिद्धार्थ द्विवेदी- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में परिवहन विभाग की कथित लापरवाही एक बड़े हादसे का कारण बन गई। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं सुबह स्कूल जाने के लिए ई-रिक्शे में सवार हुए थे, लेकिन रास्ते में ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित हो गया। हादसे में आधा दर्जन छात्र-छात्राएं घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सुबह छात्र-छात्राएं जरिया और सरीला–ममना रोड से गुजर रहे थे, जब हनुमान मंदिर के पास ई-रिक्शे का हैंडल वायर फेल हो गया। इसके कारण ई-रिक्शा सड़क किनारे पलट गया और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जरिया थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

तीन गंभीर घायल बच्चों को किया गया रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के दौरान तीन गंभीर रूप से घायल छात्रों में अजय, पुष्पेंद्र और शायना को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। बाकी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट मिलते रहे, परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल था।
क्या कहा जिम्मेदारों ने ?
सरीला के सीओ राजकुमार पांडे ने बताया कि तीनों गंभीर रूप से घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया है और बाकी बच्चों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।