मामी से थे अवैध संबंध, रोड़ा बन रहे मामा को शराब पिलाकर उतारा मौत के घाट, 23 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा

डिजिटल डेस्क- बरेली जिले के शाही थाना क्षेत्र में 8 सितंबर की रात सड़क किनारे खाई में पिकअप वाहन से युवक का शव मिलने के मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते पत्नी ने अपने प्रेमी भांजे और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और दो भांजों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। शाही थाना प्रभारी धर्मेंद्र विश्नोई ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतक और उसकी पत्नी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। इसी आधार पर मृतक के भांजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने पूरे राज से पर्दा हटा दिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके अपनी मामी से लंबे समय से अवैध संबंध थे। जब भी मृतक गाड़ी लेकर बाहर जाता, वह मामा के घर पहुंच जाता था और वहीं रुकता था।

मृतक के पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद हुई हत्या की प्लानिंग

घटना से कुछ दिन पहले मृतक ने अपनी पत्नी को अपने ही भांजे के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस बात पर घर में जमकर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी और भांजे ने मिलकर मामा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस के अनुसार, आरोपी भांजे और मामी ने मिलकर मौसी के बेटे को एक लाख रुपये की सुपारी दी। योजना के मुताबिक, मृतक को शराब पिलाई गई और नशे में धुत्त होने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई।

हत्या को दिया दुर्घटना का रूप

हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने मृतक का शव उसकी पिकअप गाड़ी सहित सड़क किनारे खाई में फेंक दिया। ताकि मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो। लेकिन पोस्टमार्टम में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से जांच की और हत्याकांड का राज खुल गया।

पत्नी समेत दो गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी भांजे और एक अन्य भांजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है।