ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के गबन का लगा आरोप, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क- हरदोई जनपद की शाहपुरनाउ मजरा नाउ नगला ग्राम सभा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। ग्रामीणों ने हरदोई जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जांच करके कार्रवाई करने की मांग की हुई है। यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही तमाम निर्देश जारी करें की ग्राम प्रधान के द्वारा विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण करवाया जाए लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा सीएम के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विकास कार्य सिर्फ कागजों पर ही ग्राम प्रधान के द्वारा करवाया गया है।

प्राथमिक स्तर के सभी कार्यों पर हुई बंदरबांट

लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी हरदोई अनुनय झा के कार्यालय पर पहुंचकर ग्राम प्रधान राजेश सिंह के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को लेकर जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई हुई है। हरदोई की शाहाबाद विकासखंड क्षेत्र की ग्राम सभा शाहपुरनाउ के ग्राम प्रधान राजेश सिंह के द्वारा ग्राम सभा में करवाए गए कार्यों के तहत जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने अपने ही ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा हुआ है कि ग्राम प्रधान के द्वारा नाली, खड़ंजा, आवास, शौचालय आदि का मनरेगा के तहत जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

ग्राम सचिव की भी मिलीभगत का है आरोप

ग्राम सचिव की मिलीभगत से फर्जी तरीके से गांव में कार्य करवाया जा रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि गांव में जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। नाली खड़ंजा निर्माण कागजों पर पूर्ण तरीके से दर्शाया गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अगर देखी जाए तो गांव की सड़क का निर्माण कार्य नहीं किया गया है। इतना ही नहीं ग्रामीण जल भराव की स्थिति से जूझ रहे हैं। कई बार ग्राम प्रधान से गुहार लगाने के बावजूद भी जब ग्रामीणों की ग्राम प्रधान ने नहीं सुनी तो विवश होकर डीएम हरदोई से न्याय की गुहार लगाई हुई है और ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों में जो भ्रष्टाचार किया गया है उसकी जांच करके कार्रवाई की मांग की हुई है।